March 16, 2025

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर प्रशिक्षणरत पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रखने के लिये प्रातःकाल लगवायी गयी 05 किलोमीटर की दौड़…।

 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर प्रशिक्षणरत पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रखने के लिये प्रातःकाल लगवायी गयी 05 किलोमीटर की दौड़…।

      महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन पर जनपदीय पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है जिसके  को प्रशिक्षणरत पुलिस कर्मियों को प्रतिसार निरीक्षक श्री सैन्यजीत सिंह द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए 05 किलोमीटर की दौड़ पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर मदन सागर तट से शिवतांडव मन्दिर होते हुये वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुयी इस प्रशिक्षण के माध्यम से पुलिस कर्मियों को अधिक फिट एवं एक्टिव बनाया जा रहा हे जिससे उनकी कौशल क्षमताओं में वृद्धि की जा सके । 
     बाद दौड़ सभी प्रशिक्षणरत पुलिस कर्मियों के 05 किलोमीटर की दौड़ पूरी होने के समय का अंकन किया गया इस दौरान कुछ प्रशिक्षणार्थियों को अधिक समय लेने पर सुधार हेतु चेतावनी प्रदान की गयी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in