September 19, 2025
Breaking

एटा डीएम के निर्देश पर एटा जिला समाजवादी पार्टी के कार्यालय सहित सपा नेता जुगेन्द्र सिंह यादव की मार्केट को सीज करने की, की बड़ी कार्यवाही,

 एटा डीएम के निर्देश पर एटा जिला समाजवादी पार्टी के कार्यालय सहित सपा नेता जुगेन्द्र सिंह यादव की मार्केट को सीज करने की, की बड़ी कार्यवाही,

एटा/उत्तर प्रदेश:( हर्ष द्विवेदी)–एटा में डीएम अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर एटा जिला समाजवादी पार्टी के कार्यालय सहित सपा नेता जुगेन्द्र सिंह यादव की मार्केट को सीज करने की, की बड़ी कार्यवाही,

एटा डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने गैंगस्टर मामले में पूर्व विधायक और सपा नेता जुगेन्द्र सिंह यादव के खिलाफ लगातार कर रहे है कड़ी कार्यवाही,

डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम और पुलिस ने सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव के सपा कार्यालय सहित कई दुकानों को 14/1 की कार्यवाही कर सील की दुकानें,

पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ कोतवाली नगर में दर्ज है गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर मामले में की गई है ये कार्यवाही,

डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने 17 जून को सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव और पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव की संपत्ति जप्त करने के दिए थे आदेश,

थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत डाक वगलिया स्थित सपा कार्यालय सहित कई दुकानों को किया गया जप्त।

Bureau