मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को किया तमंचे सहित गिरफ्तार।

ट्रैक्टर सवार फौजी को 151 में भेजा न्यायालय कोट
बिछवा/मैनपुरी:–थाना क्षेत्र के गांव मनिहार के समीप मुखबिर की सूचना पर एक ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही ट्रैक्टर पर सवार असम राइफल्स के एक फौजी को भी हिरासत में लिया है दोनों से पूछताछ हुई पुलिस ने एक युवक को तमंचे सहित जेल भेज दिया है जबकि फौजी को शांति भंग की धारा में न्यायालय भोगांव भेज दिया है।
गांव मनिहार निवासी असम राइफल में तैनात रामवीर पुत्र बालाजीत फौजी को उसके परिवार का लड़का भारत पुत्र महेंद्र सिंह उसे अपने ट्रैक्टर में बिठाकर फर्दपुर छोड़ने जा रहा था मुखबिर ने सूचना दी कि ट्रैक्टर में अवैध असलेह रखे हैं पुलिस ने वीलो नहर के समीप ट्रैक्टर को रुकवा लिया तलाशी में भारत के पास एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है दोनों से पूछताछ हुई पुलिस ने भारत को आर्म्स एक्ट के तहत लिखा पढ़ी कर दीवानी भेज दिया है।
भारत में पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि परिवार में खेत जोतने के चलते कहासुनी हो गई थी वह अपने परिवार के भाई को छोड़ने जा रहा था लौटते समय हमला न हो जाए इसके लिए उसने अपने साथ तमंचा रख रखा था ।साथी फौजी को रामवीर पुत्र बालाजीत को एसडीएम कोर्ट भोगांव भेज दिया है जहां से रामवीर को जमानत मिल गई है।