प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को आवास की चाबी

बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)– केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर आज बिजनौर जिले की एक निजी बैंकट हॉल में गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राजमंत्री/ स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में शिरकत करके केंद्र सरकार द्वारा व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ के तहत गरीब लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के सांसद व विधायक सहित अन्य बीजेपी के नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज बिजनौर जनपद पहुंचकर निजी बैंकट हॉल कृष्णा फॉर्म हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को आवास की चाबी, छात्रों को लैपटॉप, साथ ही स्वास्थ विभाग द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना के तहत आने वाले पात्र लोगों को इंश्योरेंस पॉलिसी देकर इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
साथ ही राजमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरा होने पर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभार्थियों को आज इस कार्यक्रम में सम्मानित करके उनका सम्मान करने का काम किया गया है।
साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उन लोगों को भी जोड़ने का काम कर रहे हैं जिन्हें इस योजना का अभी तक लाभ नहीं मिल पाया है। इस कार्यक्रम के बाद कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री ने राजकीय आईटीआई बिजनौर का निरीक्षण किया।साथ ही विकास कार्य अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों से वार्तालाप की। जिले के विकास को बढ़ाया जाए इसके लिए राजमंत्री कपिल देव अग्रवाल उद्यमी व व्यापारियों से भी संवाद करने विकास भवन पहुंचे।