August 9, 2025

शिकायत पर झोलों में चल रहे मदरसों की जांच करने पहुंचे अधिकारी

 शिकायत पर झोलों में चल रहे मदरसों की जांच करने पहुंचे अधिकारी

कुरैश नगर कसाई मंडी कपूर टेकरी क्षेत्र में नही मिला कोई भी सरकारी मदरसा

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–झांसी के जिलाधिकारी के द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच करने आज अधिकारी कुरैश नगर कसाई मंडी कपूर टेकरी क्षेत्र में पहुंचे सर्व प्रथम अधिकारियों ने इन इलाकों में चल रहे मदरसों के विषय में लोगों से जानकारी ली तो अधिकारियों को पता चला कि इस क्षेत्र में कहीं भी कोई भी मदरसा संचालित नहीं है वही कागजों की अगर बात की जाए तो कई मदरसे कपूर टेकरी कसाई मंडी कुरैश नगर आदि इलाकों में संचालित हो रहे हैं।

समाजसेवी कलाम कुरैशी राष्ट्रीय सचिव ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के द्वारा झांसी के जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र कुछ दिन पूर्व ही दिया गया था जिसमें उन्होंने मांग की थी के इन इलाकों में शिक्षा का स्तर गिरता चला जा रहा है यहां के मासूम और छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा से वंचित हैं ना यहां तो सरकारी स्कूल है और ना ही यहां कोई सरकारी मदरसा जबकि कागजों में और झोलों के अंदर यहां कई मदरसे संचालित हो रहे हैं सरकार के द्वारा इन मदरसों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को उनका वेतन भी दिया जा रहा है और सरकारी सभी योजनाओं का लाभ भी इन मदरसों को मिल रहा है सिवाय इन मासूम बच्चों के जो इस इलाके में रहते हैं क्योंकि मदरसे तो यहां संचालित हो नहीं रहे हां मदरसा माफिया इन बच्चों के नाम पर सरकारी योजनाओं का लाभ भरपूर उठा रहे हैं।

झांसी के जिलाधिकारी ने समाजसेवी कलाम कुरैशी के प्रार्थना पत्र पर एक जांच समिति इन मदरसों की जांच के लिए गठित की थी जो आज जांच करने इलाके में पहुंची जब इस जांच समिति ने कपूर टेकरी कसाई मंडी आदि क्षेत्रों में लोगों से मदरसे के विषय में जानकारी ली तो उनको पता चला कि यहां कोई भी मदरसा संचालित नहीं हो रहा है जांच अधिकारी पूरे इलाके का भ्रमण करके और लोगों से बात करके यहां से चले गए अब देखना यह होगा कि वह अपनी जांच रिपोर्ट में क्या लिखते हैं क्या यह जांच अधिकारी इन मदरसा माफियाओं के ऊपर नकेल कसने में कामयाब होंगे या फिर यह इलाका शिक्षा से इसी तरह वंचित रहेगा।

Bureau