प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बढ़वार झील में टेस्टिंग के लिए जल्दबाजी में नहर का पानी छोड़ने से किसानों की फसल हुई बर्बाद

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–जिला झांसी तहसील टहरौली के बड़वार झील को भरने के लिए नहर बनाई गई करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई नहर को अधिकारियों कर्मचारियों ने जल्दबाजी में फैसला लेते हुए नहर का पानी छोड़ा किसानों के खेतों की सिंचाई सही ढंग से हो सके लेकिन जहां एक ओर किसानों के खेतों की सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए नहर का निर्माण कराया गया लेकिन नहर खुलते ही किसानों की फसलें बर्बाद हो गई दरअसल नहर का पानी नहर के रास्ते ना जाकर के किसानों की फसलों मैं भर गया जिससे ग्राम बरोरा एवं बंका पहाड़ी मेंगांव अतरौली पुरातनी आदि गांव की किसानों की फसल हुई बर्बाद के किसानों की फसलें तबाह हो गई खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलों का भारी नुकसान हो गया किसान परेशान होकर मुआवजे की मांग की वही किसानों ने बताया कि गांव के कुछ दबंग नहीं होने दे रहे हैं जिससे किसानों की फसलों में पानी भर रहा है जिसके कारण किसानों की फसलें खराब हो गई है फिर क्या है जल्दबाजी फैसले लेने का कारण सुनिए किसानों की दर्द भरी कहानी उन्हीं की जुबानी वही किसानों ने मांग की है ऐसे ठेकेदार व कर्मचारियों पर कार्रवाई हो जिन पर खुदाई ना पूरी होने के कारण पानी को छोड़ने को आदेश दिया।