March 15, 2025

रक्षाबंधन पर डीएम एसएसपी के सामने वर्दी पहनकर हुए मंत्री के पैर हुआ खाकी का अपमान

 रक्षाबंधन पर डीएम एसएसपी के सामने वर्दी पहनकर हुए मंत्री के पैर हुआ खाकी का अपमान

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:(एस एम आमिर)– संगम नगरी प्रयागराज जहां खाकी पहनकर किसी के पैर छूना खाकी का अपमान माना जाता है बावजूद इसके डिप्टी एसपी ने छुआ कैबिनेट मंत्री नंदी के पैर पुलिस लाइन में रक्षाबंधन पर्व पर राखी बंधवाने पहुंचे थे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जहां राखी बांधने के बाद डिप्टी एसपी आस्था जायसवाल ने छुआ पुलिस लाइन में रक्षाबंधन के इस कार्यक्रम में डीएम व एसएसपी भी थे मौजूद डीएम,एसएसपी के मौजूदगी में पुलिस लाइन के सभागार में महिला पुलिस कर्मियों ने बांधी राखी और छुए पैर वही पर सोने के सवाल पर डिप्टी एसपी आस्था जयसवाल सफाई देती नजर आई।

Bureau