जनपद महोबा में नियुक्त आरक्षीगणों के मुख्य आरक्षी पद पर प्रोन्नत होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमोशन बैच लगाकर शुभकामनायें दी गयी

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–आज दिनांक 28.12.2022 को महोबा पुलिस में तैनात 57 आरक्षियों को प्रोन्नति देकर मुख्य आरक्षी बनाया गया है, इस उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह द्वारा इन प्रोन्नत पुलिस कर्मियों को पुलिस कार्यालय में प्रमोशन बैच लगाया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा सभी पुलिस कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना के साथ मिष्ठान खिलाते हुये खुशियों को साझा किया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कार्यालय/यातायात सुश्री हर्षिता गंगवार, प्रधान लिपिक श्रीमती शशि तोमर सहित प्रमोशन पाये हुये आरक्षीगण मौजूद रहे ।