August 8, 2025

ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम लखनऊ की सीतापुर यूनिट की तरफ़ से ज़िला कारागार सीतापुर में कंबल वितरण कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

 ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम लखनऊ की सीतापुर यूनिट की तरफ़ से ज़िला कारागार सीतापुर में कंबल वितरण कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(ब्यूरो रिपोर्ट)–ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम लखनऊ की सीतापुर यूनिट की तरफ़ से ज़िला कारागार सीतापुर में कंबल वितरण कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पहले संस्था की तरफ़ से ज़िला कारागार में बंद ज़रूरतमंद कैदियों को कंबल वितरित किए गए फिर जिला जेल के कर्मियों को संस्था की तरफ़ से उनके सहयोग और निष्ठापूर्ण कार्यशैली के लिए सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला न्यायाधीश (तृतीय) श्री अभिषेक उपाध्याय रहे ।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम सन 1974 से मानवता की सेवा में कार्यरत संस्था है मैं इस संस्था की कार्यशैली से काफी प्रभावित हूं क्योंकि ये संस्था समाज में ऊंच नीच जात पात और धर्म का फर्क किए बिना सिर्फ मानवता की सेवा के लिए कार्यरत है।आज इस तरह के काम करने वाली संस्थायें बहुत कम हैं और हमें एक बेहतर समाज के लिए इस तरह की संस्थाओं का हौसला भी बढ़ाना चाहिए । इससे हमारा देश और समाज दोनों उन्नति के शिखर पर पहुंच जायेंगे । जेलर सुरेश कुमार सिंह ने संस्था का उनकी इस पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान हम सबको अपनी जिम्मेदारियों को और जिम्मेदारी से निभाने के लिए प्रेरित भी करते रहते हैं।

उन्होंने आगे भी संस्था का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। वहीं इस मौके पर संस्था की तरफ़ से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के कोऑर्डिनेटर मौलाना अब्दुल अली हसनी नदवी ने कहा कि एक बेहतर समाज बनाने के उद्देश्य के साथ इस संस्था को आज से 58 साल पहले संगम नगरी इलाहाबाद से शुरू किया गया था और हम सब जानते हैं कि संगम हमारे देश की एकता का प्रतीक भी है जैसे संगम में गंगा जमुना और सरस्वती आपस में मिल कर एक हो जाती हैं वैसे ही देश के सभी धर्मों के लोग आपस में अगर मिल कर रहें और देश की उन्नति के लिए, मानवता के लिए कार्य करें बिना किसी भेदभाव के तो निश्चित ही हम एक बेहतर समाज एक बेहतर देश बना सकते हैं जो सम्पूर्ण विश्व के लिए एक उदाहरण होगा ।

वहीं संस्था की सीतापुर यूनिट के हकीम मुशीर अहमद सहुवापुर ने कहा कि हम सबको आपस में प्यार और भाईचारे के साथ मिलकर काम करना होगा । जो इस वक्त हमारे समाज के लिए बहुत ही आवश्यक है साथ ही उन्होंने कहा कि जो इंसान किसी दूसरे इंसान का दर्द महसूस नहीं करता है वो इंसान ही कहलाने के लायक नहीं है। इस कार्यक्रम का संचालन लखीमपुर से आए वकील मो0 सईद खान यूसुफी ने किया उन्होंने कहा कि अगर कोई कैदी मात्र जुर्माना न भर पाने की वजह से जेल में बंद हैं तो संस्था उनकी ज़मानत में भी सहयोग करती है ।

मौलाना कलीम नदवी के सहयोग की भी संस्था के सदस्यों ने प्रशंसा की । अंत में संस्था के कोऑर्डिनेटर मो0 शफीक चौधरी ने सभी सम्मानित अतिथियों और सदस्यों के साथ ज़िला कारागार प्रशासन का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया इस मौके पर मौलाना तारिक़ अब्दुल्लाह नदवी, मो0 सुहैल अहमद , फुरकान नदवी, गुफरान, और अफ़ज़ल यूसुफ़ मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in