August 9, 2025

23 वीं पुण्यतिथि पर कारगिल शहीद अमरुद्दीन को दी श्रंद्धाजलि,भंडारे का आयोजन

 23 वीं पुण्यतिथि पर कारगिल शहीद अमरुद्दीन को दी श्रंद्धाजलि,भंडारे का आयोजन

सपा विधायक,भाजपा जिलाध्यक्ष,एसडीएम सहित सैकड़ों लोग हुए शामिल

किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–रविवार को नगर में शहीद स्थल पर कारगिल शहीद अमरुद्दीन की 23वीं पुण्यतिथि पर शहीद के परिजनों व लोंगो ने शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष ने शहीद की पत्नी मोमना बेगम को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहाकि अमरुद्दीन की शहादत पर पूरे जिले को गर्व है। कारगिल युद्ध देश की स्वाभिमान की रक्षा के लिए लड़ा गया था।क्षेत्र के दिवनपुर साहिनी निवासी सैनिक अमरुद्दीन ने पाकिस्तान की सेना को कड़ा जबाब दिया था।शहीद की शहादत से पूरा क्षेत्र गौरवांवित महसूस करता है।इससे पूर्व परिजनों व लोगों ने माला पहनाकर श्रंद्धाजली दी।शहीद की पत्नी मोमना बेगम व पुत्र आरिफ खान ने पूर्व सैनिकों के साथ मूर्ति स्थल पर तिरंगा झंडा फहराया और राष्ट्रीय गीत गाकर अमरुद्दीन को श्रंद्धाजलि दी।इसके बाद इंडेन गैस सर्विस के समस्त स्टाफ ने आये हुए लोगों को भोजन कराया।

इस अवसर पर भाकियू किसान राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर,विधायक ब्रजेश कठेरिया,एसडीएम राम नारायण,चेयरमैन अनिल मिश्रा,कैप्टन रोशन सिंह यादव,राजेन्द्र तोमर,लज्जाराम यादव,डैनी यादव,सत्यनारायण मिश्रा,रमाशंकर तिवारी,श्याम श्रीवास्तव,रमेश गुप्ता,प्रवेश यादव,आदेश गुप्ता,यदुवंश यादव विक्रांत चौहान,प्रकाश दिवाकर,धर्मेन्द्र अज्ञानी,उमेश चन्द्र यादव,सतेंद्र पाल,जीतू गुप्ता,देवेंद्र श्रीवास्तव,जितेंद अम्बेडकर,योगेश पालीवाल,किशोर सिंह,मंगल रावत,सौरभ कुमार प्रशांत शर्मा,सागर सक्सेना,दिलशाद खान,अब्दुल रहमान,राजेश कुमार,फूल सिंह पाल,विनोद यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर गुप्ता ने किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in