August 9, 2025

3 और 4 अक्टूबर को विशेष वितरण दिवस का आयोजन कर तेल नमक चना का वितरण किया जाएगा

 3 और 4 अक्टूबर को विशेष वितरण दिवस का आयोजन कर तेल नमक चना का वितरण किया जाएगा

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–-जून माह के सापेक्ष जुलाई माह में वितरण में खाद्यान्न के साथ नमक चना और तेल लेने से छूटे पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारकों को 3 और 4 अक्टूबर को विशेष वितरण दिवस का आयोजन कर नमक चना और रिफाइंड तेल का वितरण किया जाएगा।

उक्त जानकारी तहसील सभागार में आयोजित एक उचित दर विक्रेताओं की बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी पी एल मौर्य और आपूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र वर्मा ने दी।उन्होंने समस्त कोटेदारो को निर्देशित करते हुए कहा कि कोटेदार उन कार्डधारकों को चिन्हित कर ले जिन्होंने जून माह के सापेक्ष जुलाई माह में हुए वितरण में नमक तेल और चना नही पाए है। और उन्हें बुलाकर उन्हें 3 और 4 अक्टूबर के विशेष वितरण दिवस पर वितरित करे।उन्होंने बैठक के माध्यम से कार्डधारकों से आगामी 3 और 4 अक्टूबर को अपने नजदीकी राशन की दुकान से उक्त खाद्य सामग्री लेने की अपील की है।

इस मौके पर आपूर्ति लिपिक के अलावा कोटेदार रमाकांत,राकेश यादव, रिंकू यादव,अनिल गुप्ता, राजेश,संतोष,राजू त्रिवेदी,विशाल रस्तोगी, मोहम्मद अयूब,नीलम देवी,प्रकाश मिश्रा,मनोज इत्यादि कोटेदार मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in