September 19, 2025
Breaking

भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियों ने मुरादाबाद जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियों ने मुरादाबाद जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद:(शाहरूख हुसैन)–भारतीय किसान यूनियन तोमर के मंडल उपाध्यक्ष हाजी परवेज अख्तर ने पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर मुरादाबाद डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि तहसील कांठ के ठाकुरद्वारा मार्ग पर सड़क किनारे बरसाती नदी की पुलिया के नीचे 285 में से लगभग 282 वृक्ष पॉपुलर के खड़े हुए हैं सड़क मार्ग से आने जाने पर लकड़ी माफियाओं के मन में लालच आ गया उप जिलाधिकारी कार्यालय से पहले 22 मई 2022 दूसरी 12 जून 2022 नीलामी तहसील भवन में घोषित कर दी गई और दोनों बार तहसीलदार साहब द्वारा निरस्त कर दी गई।

इसका वजह तहसीलदार साहब को ही मालूम होगा फिर अचानक 14 जून 2022 को तहसील भवन में तहसीलदार ने 11:00 बजे दोपहर में बंद कमरे में लकड़ी माफियाओं व उनके साथियों के साथ जो एक ही गांव के व्यक्ति से सांठगांठ कर 282 पॉपुलर के विराट पेड की नीलामी आदि दर ₹ 5लाख 30 हजार में करदी उन्होंने मांग की है कि इस मामले में जांच करा कर 282 पॉपुलर के वृक्षों की नीलामी का कटान का आदेश जारी होने से पहले नीलामी निरस्त करने का आदेश उप जिला अधिकारी को तत्काल जारी करें और निष्पक्ष कर्मठ सत्यवादी अधिकारी से जांच कराने का आदेश पारित करें आपसे आशा है कि होने वाले राजस्व का घाटा नहीं होने देंगे और राष्ट्र की आय को दोगुना करने के लिए प्रयास करेंगे।

Bureau