संवर्धन-वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को मिला सम्मान

जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
रामपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता आफाक अहमद खान:–संवर्धन-वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम की सफलता और देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री अवॉर्ड प्रदान किए जाने के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर गंभीरता पूर्वक लागू कराने में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विकास भवन सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ और मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल ने संवर्धन कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी के साथ-साथ चिन्हित एडीओ पंचायत, प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम और आशा सहित लगभग 120 अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया।
उन्होंने कहा कि संवर्धन कार्यक्रम को देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा सराहना करते हुए इनोवेशन श्रेणी में प्रधानमंत्री अवार्ड दिया गया है।
इस अभियान को लगातार गंभीरता पूर्वक प्रभावी बनाए रखने की भी जिम्मेदारी प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी की है।
सम्मान कार्यक्रम के दौरान ही जिलाधिकारी ने जनपद में पोषण प्रबंधन को लेकर जिला पोषण समिति की बैठक भी की। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने जनपद में कुपोषण उन्मूलन की दिशा में विभागीय स्तर से एवं स्थानीय प्रयासों से कराए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ई-कवच ऐप, पोषण ट्रैकर ऐप और वात्सल्य ऐप पर डाटा फिटिंग की कार्रवाई लगातार जारी रहे ताकि वास्तविक स्थिति चिन्हित हो सके और उस आधार पर कुपोषण उन्मूलन की रणनीति को प्रभावी बनाया जा सके।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जी जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस पी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।