दबंग कर रहा जमीन पर कब्जा, कमिश्नर से कार्रवाई की मांग -थाना से लेकर एसएसपी नहीं हुई कोई कार्यवाही

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(सुलतान आब्दी)–थाना एरच अंतर्गत निवासी दीनदयाल प्रजापति पुत्र दुर्गाई प्रजापति ने मंडलायुक्त को एक प्रार्थना पत्र देकर गांव के दबंग द्वारा उसके मकान के आगे निकले चबूतरो पर कब्जा करने तथा उसे परेशान करने की शिकायत करते हुए कमिश्नर से निष्पक्ष जांच की एवं दबंग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि पीड़ित द्वारा 7 मार्च 2022 को एसडीएम 21 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं डीसीपी एवं 27 जुलाई को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अलावा नगर पंचायत योग थाना एरच पुलिस को शिकायती पत्र दिए जाने के बाद दबंग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई । आरोपी दबंग सत्ता पक्ष से जुड़ा है इसलिए स्थानीय स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है । ऐसे में पीड़ित जाए तो जाए कहां सवालिया निशान बना हुआ है। मंडलायुक्त को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित दीनदयाल प्रजापति पुत्र दुर्गाई प्रजापति ने अवगत कराया है कि प्रार्थी के पडोस में रमेश दुबे का मकान है। प्रार्थी के मकान के आगे 12 फुट का चबूतरा निकला है। जिस पर रमेश दुबे व उनके परिवार ने जबरन कब्जा करने की नियत से चबूतरा तोड फोड कर निर्माण कर रहे है। प्रार्थी ने जब अपने पडोसी रमेश दुबे को निर्माण करने से रोका गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। प्रार्थी उक्त मकान के चबूतरा का हाउस टैक्स देता है और हमारी पैतृक जीमन है। तब रमेश दुबे व उनके लड़कों ने गिरेबान पकड़ लिया और कहने लगे कि निर्माण रूकवाया या रोका तो परिवार सहित जान से मार देगें। विपक्षी व उसका परिवार सत्ता पक्ष से दबंग व प्रभावशाली व्यक्ति है। इसकी शिकायत 12 07.2021 में अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत एवं 27.02.2022 को प्रार्थी द्वारा थाना एरच में की गयी थी तथा दिनांक 24.05.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को समक्ष की गयी थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
अनुरोध है कि उक्त रमेश दुबे पुत्र दयाराम दुबे निवासी ग्राम एरच थाना एरच तहसील गरौठा जिला के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये और प्रार्थी व उसके परिवार की जान माल की रक्षा की जाये और चबूतरे पर किया गया कब्जा वापिस दिलाया जायें।