August 13, 2025

नेता गिरी चमकाने के लिए सड़क निर्माण कार्य में अटकाया जा रहा रोड़ा, महोल्ले वासियों में आक्रोश

 नेता गिरी चमकाने के लिए सड़क निर्माण कार्य में अटकाया जा रहा रोड़ा, महोल्ले वासियों में आक्रोश

प्रतिनिधि व अधिकारियों से शिकायत करने का निवासियों ने बनाया मन।

लखीमपुर-खीरी:(नूरुद्दीन)– नगर के चमन चौराहा से लेकर मछ्ली मंडी तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जहां कुछ लोगों ने अपनी-अपनी नेता गिरी चमकाने के लिए लगातार सड़क निर्माण कार्य में बाधा बन रहे हैं और आए दिन सड़क के कार्य की गति को धीमा कर रहे हैं। महोल्ले के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि करीब दो सालों से इस सड़क का निर्माण कार्य करीब दस बार शुरू हो चुका है जिसमें कहीं ठेकेदार आनाकानी करने लगते हैं या फिर कुछ लोग अपनी नेता गिरी चमकाने के लिए सड़क निर्माण कार्य में रोडा अटकाते है।

अभी की बात की जाए तो कुछ दिनों से चमन चौराहे की सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन अब उस सड़क निर्माण कार्य का आधा बनाकर तैयार होते ही आधे में रोके जाने की बात मिलते ही महोल्ले वासियों ने मीडिया के सामने रखी और कहा कि आगे बरसात आने वालीं है और सड़क बनाने के बाद आधी सड़क को कार्य को रोक रहे हैं इस पर जब महोल्ले वासियों ने ठेकेदार से पूछा तो ठेकेदार ने कहा मेरा सड़क निर्माण का जितना काम था उतना ही करेंगे तो लोगों ने कहा कि सड़क तो पूरी बननी है इस पर आगे कुछ बोलने से आना कानी करने लगें। महोल्ले वासियों का कहना है कि अगर इस सड़क का कार्य रोका जाता है तो उच्च अधिकारी से शिकायत करेंगे यही नहीं ‌क्षेत्र के प्रतिनिधियों के पास भी जाने का मन बनाया है।

अब देखना होगा अपनी राजनीतिक चमकाने के लिए जो लोगों महोल्ले वासियों को परेशान कर रहे हैं उन पर प्रशासनिक अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं और इस सड़क को बरसात से पहले बनाकर निवासियों को राहत देने के लिए क्या व्यवस्था हो पाती है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Bureau