परियोजना शहर के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर 15 व 16 दिसंबर को होगा पोषाहार का वितरण

अलीगढ/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में परियोजना शहर के आंगनवाड़ी केंद्रों पर दिनांक 15 एवं 16 दिसंबर 2022 को पोषाहार का वितरण किया जाएगा। आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत समस्त लाभार्थी इंगित दिवस में आंगनवाड़ी केंद्रों पर आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर पोषाहार प्राप्त करना सुनिश्चित करें। बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर आशीष कुमार ने निर्देशित करते हुए कहा कि परियोजना शहर की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री के द्वारा पोषाहार का वितरण कराने के साथ-साथ पोषण ट्रैकर एप पर लाभार्थियों का शत प्रतिशत ऑनलाइन फीडिंग पूर्ण रूप से कराना सुनिश्चित करें।