अब संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर मे मिलेगी जिला स्तर की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं

बाराबंकी:(अज़मी रिज़वी)- जिला स्तर की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं अब ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर मे मिलेगी।ग्रामीण क्षेत्र के मरीजो को बेहतर इलाज मिल सके जिसके लिये मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएमएस संयुक्त चिकित्सालय के साथ बैठक कर दोनो अस्पतालो मे स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर तरीक़े से चलाकर ग्रामीणो को जिला स्तर की सुविधाएं देने पर चर्चा किया।
अस्पताल मे आपरेशन के लिये ओटी तैयार कराने तथा प्रसव सेवा 24 घन्टे संचालित करने के लिये डिलेवरी इंचार्ज नियुक्त किया है।शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा रामजी वर्मा,डा राजीव सिंह प्रतिरक्षण अधिकारी तथा डाक्टर केएनएम त्रिपाठी तथा संयुक्त चिकित्सालय अधीक्षक डा नीलम गुप्ता,सीएचसी के कार्यवाहक अधीक्षक डाक्टर रामानुज कनौजिया डाक्टर पंकज चौधरी के साथ बैठक करते हुये संयुक्त चिकित्सालय मे जिला स्तर की सुविधाएं देने के लिये सीएमओ ने कहाकि शहर कैडर जैसी सुविधाएं इस ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल मे क्षेत्र के ग्रामीणो को मुहैय्या हो।
शीघ्र ही प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्डो पर उपचार तथा इसी माह के अन्त तक आपरेशन की सुविधाओ के साथ डाक्टर,दवाये उपलब्ध होगी।इस मौके पर सीएमओ ने सीएमएस से वार्ता करते हुए कहाकि सीएचसी तथा शौ बेड अस्पताल के स्टाफ के साथ बैठक कर सामांजस्य बनाकर सरकार की मंशानुरुप कार्य करे।
जिससे यह ग्रामीण क्षेत्र का अस्पताल जिले सहित प्रदेश मे टाप पर रहे।सीएमओ ने बैठक के बाद सीएचसी सिरौलीगौसपुर का निरीक्षण किया और कार्यवाहक अधीक्षक डा रामानुज कनौजिया को साफ सफाई के साथ लेबर रुम मे तीन दिवस संयुक्त चिकित्सालय,तीन दिन सीएचसी के डाक्टर तथा रविवार को एक डाक्टर काम करेंगे।
इस मौके पर उन्होने प्रधानमंत्री मातृ बंदन योजना,आरआई टीकाकरण,मिशन इन्द्र धनुष की समीक्षा करते हुए कहाकि सिस्टम को बिगाड़ने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।कलस्टर वार आशा बहुओ व एएनएम के साथ बैठक करके शासन की मंशानुरुप उनसे कार्य करवांये।इस मौके पर डा नितिन खन्ना,डा सोनिया आहूजा, अभय प्रताप,चंद्रेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।