पेशी पर आए कुख्यात बदमाश आदित्य राणा दिनदहाड़े पुलिस कस्टडी से फरार

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ मंसूरी)- लखनऊ से बिजनौर पेशी पर आए कुख्यात बदमाश आदित्य राणा वापस लौटते समय शाहजहांपुर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया दिनदहाड़े पुलिस कस्टडी से फरार हुए बदमाश के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए और अफरा-तफरी मच गई फरार बदमाश आदित्य राणा पर लूट हत्या अपहरण के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।और आदित्य राणा बिजनौर जनपद का रहने वाला है फिलहाल बिजनौर पुलिस और शाहजहांपुर पुलिस तथा लखनऊ पुलिस की कई टीमें आदित्य राणा को गिरफ्तार करने के लिए आसपास के जनपदों की धूल फांक रही है।
दरअसल बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव नगला निवासी कुख्यात बदमाश आदित्य राणा पर लूट हत्या अपहरण रंगदारी जैसे 29 मुकदमे दर्ज हैं। इस समय आदित्य राणा लखनऊ की जेल में बंद था जिसको बिजनौर के एक मुकदमे में पुलिस पेशी पर लाई थी बिजनौर से वापस लौटते समय पुलिस शाहजहांपुर में एक ढाबे पर खाना खाने के लिए ठहरी हुई थी इसी दौरान बदमाश आदित्य राणा पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया बदमाश आदित्य राणा के फरार हो जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया हालांकि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बदमाश आदित्य राणा को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस नाकाम रही फिलहाल इस मामले में शाहजहांपुर पुलिस और बिजनौर पुलिस तथा लखनऊ पुलिस बदमाश आदित्य राणा की तलाश सरगर्मी से कर रही है बिजनौर एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि बदमाश हरियाणा के गांव व क्षेत्र में तथा जनपद भर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है जल्द ही तीनों जनपदों की पुलिस बदमाश आदित्य राणा को गिरफ्तार कर लेगी फ़िलहाल बदमाश आदित्या राणा के फरार हो जाने से आम जनमानस में खौफ का माहौल है।