पूर्व में यहां के निवासियों को दिए जा चुके हैं नोटिस कदीर खान

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–शिव परिवार कालोनी का झांसी विकास प्रधाधिकरण के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए निर्माण कार्य किया गया। परन्तु कालोनी निवासियों द्वारा मनमर्जी से भवन निर्माण कर सड़क पर अतिक्रमण किया गया। जिससे कालोनी की नालियां आदि क्षतिग्रस्त हुई। शिव परिवार कालोनी का विकास कार्य कराने हेतु नियमानुसार रखरखाव शुल्क जमा करने के लिए कमेटी द्वारा कई बार कालोनीवासियों को नोटिस दिया, लेकिन किसी भी कालोनीवासी ने नियम का पालन नही किया गया। जिससे कमेटी द्वारा कालोनी का पूर्ण विकास कार्य नही कराया जा सका। दबंग लोगों द्वारा कालोनी की सड़कों से बालू से भरे वाहनों तथा ट्रक आदि का आवागन करने से सड़के क्षतिग्रस्त हो गई तथा कालोनी की सड़को का उपयोग करते हुए शिवपरिवार कालोनी के आसपास प्लाटों की बिक्री करते हुए अवैध कालोनी बना दी। जिससे कालोनी की सड़क पर वाहनों का आवागमन मानक से अधिक हो गया। कमेटी ने कालोनी का गेट बन्द कर वाहनों का आवागनम सुचारू करने का प्रयास किया तो विरोध कर गेट खुलवा दिये। इन सब की शिकायत कमेटी द्वारा झांसी विकास प्राधिकरण से करते हुए अवगत कराया। इस पर झांसी विकास प्रधाधिकरण से सचिव व अन्य अधिकारियों ने कालोनी का निरीक्षण किया तथा मौके पर भारी वाहनों का आवागमन व अवैध निर्माण भी देखे। कालोनी का विकास कार्य करने के लिए कमेटी द्वारा गेट पर नोटिस चस्पा किया। जिसके चलते कुछ तथाकथित लोगों ने फर्जी तरीके से अधिकारियों से शिकायत की। कमेटी इस बात की पहले भी मांग कर चुकी है और पुनः मांग करती है कि शिव परिवार कालोनी का निरीक्षण कर अवैध रूप से बने भवनों को तोड़ा जाये तथा भारी व बाहरी वाहनों का आवागमन बन्द हो, जिससे कमेटी द्वारा सुचारू रूप से कालोनी का रखरखाव किया जा सके।