दो दिवसीय दौरे पर आये जनपद के नोडल अधिकारी, मॉर्डन स्कूल का किया निरीक्षण, निर्माणाधीन ड्रग हाउस का लिया जायजा

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आज सरकार से नियुक्त नोडल अधिकारी आईएएस एस.एम.ए. रिज़्बी महोबा पहुंचे। जहां उन्होंने श्रीनगर गांव में संचालित मॉडर्न स्कूल का औचक निरीक्षण करते हुए प्रशंसा जाहिर की है तो वही बन रहे ड्रग हाउस निर्माण कार्य का भी जायजा लिया गया है। उक्त निर्माण को गुणवत्तापूर्ण समय से काम पूरा करने के निर्देश भी दिए गए है। जिसके बाद बिरमा भवन में मौजूद जनपद के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की गई है।
महोबा जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा के साथ साथ चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे पर सरकार से नियुक्त जनपद के नोडल अधिकारी एस.एम.ए. रिज़्बी आज महोबा पहुंचे हैं। जहां उन्होंने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ श्रीनगर गांव में संचालित इंग्लिश मीडियम मॉर्डन प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस स्कूल में सभी बच्चों को पढ़ने के लिए इंटरनेट मॉनिटर की व्यवस्था है बच्चे डिजिटल पढाई कर आगे बढ़ रहे हैं। विद्यालय की व्यवस्थाओं को देख नोडल अधिकारी ने प्रशंसा जाहिर की और बताया कि अभिनव प्रयोग है इस मॉर्डन उम्र टेक्नोलॉजी का जितना प्रयोग होगा बच्चे उतनी तेजी से पढाई करेंगे। इंटरनेट से जुड़ने पर पूरी दुनिया से बच्चे जुड़ जाते है ये अच्छा प्रयोग है ऐसी शिक्षा व्यवस्था जनपद के 40 विद्यालयों में की गई है यह काबिल-ए- तारीफ है। इसके अलावा इस मॉर्डन स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने के लिए शिक्षकों की कार्यशैली की भी जमकर प्रशंसा की गई। यही नहीं नोडल अधिकारी ने मौजूद बच्चों से भी शिक्षा को लेकर चर्चा की और उनसे सवाल जवाब करते हुए उनके शैक्षिक स्तर को भी रखा है। इसके बाद जिला अधिकारी मनोज कुमारसीडीओ चित्रसेन के साथ निर्माणाधीन ड्रग हाउस का भी औचक निरीक्षण किया गया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए कार्यदाई संस्था को गुणवत्तापूर्ण जल्द से जल्द निर्माण पूरा करने के निर्देश नोडल अधिकारी ने दिए है। नोडल अधिकारी अपने दो दिवसीय दौरे पर महोबा में है जिसके चलते उन्होंने शहर के बिरमा भवन में जिले के आला अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की है और बताया कि जिला अधिकारी द्वारा महोबा जनपद में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। क्षेत्र में पर्यटन विकास कार्य भी काफी दिखाई दिए है। उन्होंने डीएम द्वार सूर्य मंदिर, गिरखगिरि पहाड़ पर किये गए पर्यटन विकास को भी सराहा। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे पूर्व में मिली कमियों को भी जिले के अधिकारियों द्वारा दूर किया जा रहा है।