योगी के आदेश की उड़ा रहे NHAI व झाँसी प्रशासन धज्जियां, हाईवे पर घूमते गोवंश दुर्घटनाओं को दे रहे अंजाम

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– की तहसील मोठ क्षेत्र के झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर दर्जनों गोवंश घूमते हुए देखे जा सकते हैं, जिसकी तस्वीरें कुछ हमारे कैमरे में कैद की गई हैं, वही एक स्थानीय किसान द्वारा बताया गया कि दर्जनों गोवंश हाईवे पर दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं, या फिर राहगीरों से टकराकर राहगीरों को घायल कर देते हैं, वही किसान ने बताया कि गौवंश हमारे खेतों में बोई हुई फसल में भी नुकसान पहुंचाते है, जोकि दिन रात जाकर फसल की गौवंश से रखवाली करने पड़ती है, वही कुछ दिन पहले हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आदेश दिया गया था कि हाईवे पर कोई भी जानवर नहीं दिखना चाहिए, लेकिन एनएचएआई कि पेट्रोलियम करने वाली गाड़ी नदारद रहती है, जिसके चलते गोवंश दुर्घटना का शिकार बनते हैं या फिर राहगीरों को अपना शिकार बनाते रहते हैं, शिकायत के बाद झांसी जनपद के आला अधिकारी और मोठ तहसील अधिकारी इस तरफ ध्यान ना दे कर मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं, हाईवे पर घूमते अन्ना गोवंशों ने अपनी गौशाला हाइवे पर बना रखी है, आखिर कब किसान एवं राहगीरों को अन्ना गौवंशों से निजात मिलेगी, वहीं स्थानीय किसान ने बताया कि इसकी शिकायत डीएम से लेकर तहसील के अधिकारियों से कर चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई गई।