जनपद में लक्ष्य से ज्यादा जारी राशनकार्ड से नहीं जारी हो रहे नए राशनकार्ड
नए राशनकार्ड बनवाने के लिए तहसील और पूर्ति विभाग के चक्कर लगा रहे आवेदक
सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–यूपी के सीतापुर जिले में लक्ष्य पूरा होने से नया राशनकार्ड नहीं बन रहा है।आवेदकों ने तो राशन कार्ड बनवाने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट पर आवेदन किया है।हालांकि जगह के अभाव में कार्ड नहीं बन पा रहा है।सदर कार्यालय सहित सभी तहसील क्षेत्रों सहित अन्य ब्लाकों में मिलाकर हजारों की संख्या में राशनकार्डों के आवेदन विभाग में लम्बित पड़े हुए है।नए राशन कार्ड न बनने से हजारों आवेदक इस संकट से जूझ रहे हैं।जनपद में 891113 राशनकार्ड जारी है जिनमें से पात्र गृहस्थी के 779055 और अंत्योदय के राशनकार्ड 112058 बने हुए हैं।
जिले में राशन कार्ड बनाने का पूरा हो चुका है लक्ष्य
जिले में राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा हो गया है जिससे करीब दो माह से राशन कार्ड बनाने पर रोक लग गई है।राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय और तहसीलों में बने पूर्ति विभाग के कार्यालयों में आवेदन करने वाले लोग चक्कर लगा रहे हैं।कई बार कार्यालय आने के बाद भी उनका कार्ड नहीं बन पा रहा है।
इसके अलावा ब्लाक के पूर्ति कार्यालयों में भी हजारों की संख्या में आवेदन लंबित पड़े हैं।राशन कार्ड पाने के लिए आवेदक रोजाना चक्कर लगा रहे हैं।किराया खर्च करने के साथ ही समय बर्बाद कर रहे हैं। इस उम्मीद से कि राशन कार्ड बन जाए।हालांकि पूर्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नया राशन कार्ड बनने में अभी काफी समय लग सकता है।