September 19, 2025
Breaking

समाजसेवी तबरेज वारसी की नेकी नयी पहल निशुल्क गरीबों को करेंगे कंबल वितरण

 समाजसेवी तबरेज वारसी की नेकी नयी पहल निशुल्क गरीबों को करेंगे कंबल वितरण

फतेहपूर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता बबलू सिंह)– फतेहपुर जिले में समाजसेवी तबरेज वारसी की नेक पहल निशुल्क प्रतिवर्ष गर्म कपड़े बांटने तथा जनता की समस्या के लिए जिलाधिकारी से मिले जहां पर उन्होंने बताया कि हमारा प्रति वर्ष की तरह निशुल्क गर्म कपड़ों का वितरण करने का कार्यक्रम किया करने जा रहे हैं यह किसी भी संस्था या किसी भी चंदे से नहीं की जा रही है वह सब इस समय से भी तबरेज वारसी ने जिलाधिकारी से बताया हमने आपको मेल द्वारा प्रार्थना पत्र दिया है जिसका उद्घाटन करने का टाइम देने की कृपा करें वहीं उन्होंने बिजली विभाग की भी समस्या को लेकर अपनी बात रखी वही जिला फतेहपुर मैं बिंदकी जहां पर व्यापारियों ने के साथ उत्पीड़न की बात पर भी चर्चा की वही व्यापारी नेता रवि प्रकाश दुबे फरहत सिद्दीकी आदि व्यापारी नेताओं से जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि हम लोगों का कार्य जनता को न्याय देने का है और शासन द्वारा दिए गए निर्देशों को देखना है वही तबरेज वारसी ने बिजली विभाग की शिकायत भी उनको मेल द्वारा सूचित किया जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया जो भी भ्रष्टाचारी पाया गया उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही तबरेज वारसी ने भी बताया कि शासन की सारी सुविधाओं होने के बाद भी कुछ विभाग ऐसे हैं जहां गरीबों की जेबों में डाका डालने का कार्य किया जा रहा है जिसमें प्रथम विभाग विद्युत विभाग है वही तबरेज वारसी ने यह भी कहा कि बिजली विभाग में हावी दलालों पर कार्रवाई की जाए जो बहरी हो करके जूनियर इंजीनियर और बड़े अधिकारियों के साथ कई बार बैठे नजर आए।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in