August 9, 2025

अक्षज संस्था की नई पहल छात्राओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता हेतु प्रशिक्षण एवं सेनेटरी पैड का निशुल्क वितरण

 अक्षज संस्था की नई पहल छात्राओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता हेतु प्रशिक्षण एवं सेनेटरी पैड का निशुल्क वितरण

झांसी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता सुल्तान आब्दी:–Zwick Roell Pvt.Ltd के सहयोग से अक्षज संस्था ने आज एक नया कदम उठा ते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय (ग्राम) खिसनी खुर्द (ब्लॉक) बंगरा (जिला) झांसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यापिका.भूपेश राय एवं प्रधानाध्यापक जयप्रकाश बबेले अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


संस्था की अध्यक्ष रेनू तिवारी ने सभी छात्राओं को महावारी के समय होने वाली शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं एवं उस समय स्वच्छता का ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया और उन्हें सेनेटरी पैड निशुल्क वितरित कर उसका उचित इस्तेमाल और उपयोगिता के बारे में जानकारी दी ।


कार्यक्रम का संचालन संस्था की सदस्य एवं शिक्षिका संगीता राय ने बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की भी जानकारी दी
इस कार्यक्रम में रश्मि राय, माधुरी रावत, मनोज कुमारी सुशीला प्रीति सेन,विवेक गोयल, मोहितश्रीवास,आदि सदस्य उपस्थित रहे।


अंत में अमित तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in