August 8, 2025

कासगंज पहुँचे अलीगढ़ मंडल के नवागत डीआईजी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी

 कासगंज पहुँचे अलीगढ़ मंडल के नवागत डीआईजी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–कासगंज पहुँचे अलीगढ़ मंडल के नवागत डीआईजी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी,

एसपी कार्यालय में समस्त जनप्रतिनिधियों व पत्रकार बंधुओं के साथ की गई गोष्ठी,

गोष्ठी के दौरान आपसी सहयोग से शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने पर की गई चर्चा,

जनपद में कानून व्यवस्था बेहतर और मजबूत करने के लिए सहयोग के साथ काम करने अपेक्षा की गई।

इस दौरान एसपी सौरभ दीक्षित, एएसपी जितेन्द्र दुबे एवं जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीएवं थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in