August 13, 2025

अपना दल की बैठक में राष्ट्रीय नेत्रत्व के आदेशानुसार नई तिथियां घोषित

 अपना दल की बैठक में राष्ट्रीय नेत्रत्व के आदेशानुसार नई तिथियां घोषित

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)– महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा बैठक में पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को दी नसीहत कहा लगातार सो बैठको में नदारत रहने बालो को पद मुक्त किया जाएगा अपना दल एस फर्रूखाबाद की जिला स्तरीय बैठक फैजबाग कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक जिला महासचिव श्री मदारी गंगवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैतजक में राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार घोषित नई तिथियों के बारे में महासचिव ने अवगत कराया।

और कहा आगामी 10 जून को विधानसभा बैठक के लिए विभिन्न विधानसभाओ में बैठक के लिए मुख्य अथिति घोषित करके संबंधित विधानसभा अध्यक्षों को मीटिंग सम्पन्न कराने के लिए कहा। राष्ट्रीय नेतत्व के निर्देशानुसार कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।


बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष/जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह(रिंकू) कटियार,जिला सचिव रिंकू गंगवार,जिला कार्यकारिणी सदस्य साकेत गंगवार,सुमित कुमार, प्रसून गंगवार, अवनीत कुमार,जिला मीडिया सचिव अम्बर गंगवार,जिला अध्यक्ष व्यापर मंच सौरभ कुमार (शीलू), जिला अध्यक्ष छात्र मंच देव गंगवार, जिला अध्यक्ष महिला मंच मधु गंगवार, जिला अध्यक्ष युवा मंच अजीत गंगवार,जिला अध्यक्ष किसान मंच ज्ञानेश राजपूत,का० जिला अध्यक्ष आईटी मंच आनंद गंगवार, विधानसभा अध्यक्ष कायमगंज वीरेंद्र राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर इंद्रदेव सिंह, विधानसभा अध्यक्ष छात्र मंच कायमगंज राजकुमार,जिला उपाध्यक्ष व्यापर मंच पंकज गंगवार, आनंद गंगवार विधानसभा सचिव कयमगंज,सक्रिय सदस्य शिवांग गंगवार, ममता, अंशु,अजय, हिमांशु, सूर्यकांत दुवे, उपनेश राजपूत, देवेश कुमार,आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Bureau