August 9, 2025

नेहरू युवा केंद्र ने कराया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

 नेहरू युवा केंद्र ने कराया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

मैनपुरी:(दिलनवाज)–- नेहरू युवा केंद्र मैनपुरी के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आठवें अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन अमन इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन चौहान डायरेक्टर डीपीएस कॉलेज एवं अमन इंटरनेशनल स्कूल एव नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री सोनाली नेगी ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में युवाओं का आह्वान किया कि आप सभी अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करते हुए समय से सुबह उठने व रात्रि शयन का समय निर्धारित करें प्रतिदिन योग करें जिससे आप निरोग रह कर अपना जीवन सफर आत्मा के साथ उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। योग के अभ्यास की कला व्यक्ति के मन शरीर और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करती है यह भौतिक और मानसिक संतुलन करके तनाव और चिंता मुक्त बनाता है।

जिला युवा अधिकारी सोनाली नेगी द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व भी लगभग काफी समय से युवाओं का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है आज मेगा इवेंट पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा समस्त विकासखंड व ग्राम स्तर पर सभी राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के द्वारा युवा एवं युक्ति मंडलों के सहयोग से योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। उक्त कार्यक्रम में करीब 150 की संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया सभी उपस्थित प्रतिभागी व अतिथियों को नेहरू युवा केंद्र द्वारा जलपान की व्यवस्था कराई गई ।

प्रशिक्षण हेतु पतंजलि संस्थान के जिला प्रभारी श्री डॉक्टर चंद्र मोहन सक्सैना, श्री धीरेंद्र सिंह फौजी पतंजलि योग प्रशिक्षक ,श्रीमती शशि प्रभा महामंत्री भारत स्वाभिमान, श्री नीरज सिंह संगठन मंत्री भारत स्वाभिमान, श्री शैलेंद्र जिला प्रभारी युवा भारत एवं पतंजलि संस्थान के योग प्रशिक्षक श्रीमती अनुराधा सक्सेना, श्री रघुराज, श्री गिरींद्र द्वारा विधिवत योगाभ्यास कराया गया।
अंत में नेहरू युवा केंद्र द्वारा सभी योग प्रशिक्षकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। श्री नीलकमल नीरज, विक्रम सिंह गुंजन पाल, आदर्श गुप्ता,रामजी लाल, मोनू, सोनू ,रघुराज, विवेक, धीरज, विक्रम, दुर्ग सिंह, पहलाद , सौरव, शिल्पी ,नेहा ,प्रिया, गुंजन, लक्ष्मी, आदि राष्ट्रीय स्वयंसेवक उपस्थित रहे |

Bureau