September 19, 2025
Breaking

एसएसपी द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में गठित नारी सुरक्षा दल(एन्टीरोमियो स्क्वायड) की समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 एसएसपी द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में गठित नारी सुरक्षा दल(एन्टीरोमियो स्क्वायड) की समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– पुलिस लाइन्स वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शासन की मंशा के अनुरुप एवं उच्चाधिकारीयों के आदेशानुसार जनपदीय नारी सुरक्षा दल एवं थानों पर गठित नारी सुरक्षा दल (एन्टीरोमियो स्क्वायड) के साथ बैठक आहूत की गयी। महोदय द्वारा बैठक में मौजूद सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को आगामी त्योंहारों धनतेरश, दीपावली, भाई दूज, आदि के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

   आगामी त्योहारों में महिलाओं का बाजार में आवागमन रहता है जिसके कारण महिलाओं के साथ छेड़खानी आदि की घटनाओं की आशंका बनी रहती है जिसके दृष्टिगत सभी को निर्देश दिए गए की बाजारो शापिंग मॉल, भीड़भाड़ वाले स्थानों, स्कूल व कालेजों आदि के आस पास लगातार भ्रमणशील रह कर सतर्क दृष्टि बनाए रखें तथा असामाजिक तथ्यों को चिन्हित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 

   बैठक के दौरान सभी को उनके दायित्वों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया तथा निर्देश दिए गए की सभी टीम क्षेत्र भ्रमण के दौरान रजिस्टर में प्रतिदिन की कार्यवाही अंकित करेगे। इसके अतिरिक्त महिला शक्ति मोबाइल को लागातार भ्रमणशील  रहने तथा सूचना पर तत्काल मौके पर पहुच कर पीडित की हर संभव मदद  हेतु निर्देश दिए गए। 

एसएसपी द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर  राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी मोठ  स्नेहा तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक  चन्दभूषण पाण्डेय, मिशन शक्ति प्रभारी  विनीता सारथी एवं समस्त थानों पर गठित नारी सुरक्षा दल के प्रभारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in