नेशनल पीजी कॉलेज भोगांव में एनसीसी कैडेट्स ने मनाया योग दिवस

भोगांव/मैनपुरी:–(दिलनवाज)–नेशनल पी जी कालेज भोगांव में योग का किया गया आयोजन योग दिवस पर 3 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जेएस कौशल के आदेश पर किया गया आयोजन।प्राचार्य डा. एसकेएस यादव ने कैडेट्स को योग से होने बाले लाभ के बारे में बताया।
एनसीसी सहायक अधिकारी एसपी सिंह ने कैडेट्स को योग के बारे में बताया कि रोग मुक्त रहना है तो सभी को योग करना है योग हमारे जीवन में बहुत जरूरी डा.अवधेश कुमार ने कैडेट्स को योग दिवस की दी बधाई और कहा कि आप अपने परिवार के साथ योग करे जिससे आप रोग मुक्त रहे ।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में एनसीसी सहायक अधिकारी एसपी सिंह, डा.अवधेश कुमार, सूबेदार मेजर साहब खान, हवलदार मनीष मोहन, हवलदार आन्नद कुमार, प्रशांत कुमार, योग प्रशिक्षक अमित कुमार, आशा राम,संजय सक्सेना, अनस हुसैन आदि मौजूद रहे!