September 19, 2025
Breaking

जरुरतमंदों के लिए वरदान साबित होगा नवजीवन ब्लड सेंटर:डा.नरेंद्र सेंगर

 जरुरतमंदों के लिए वरदान साबित होगा नवजीवन ब्लड सेंटर:डा.नरेंद्र सेंगर


झाँसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– महारानी लक्ष्मीबाई मेडीकल कालेज के सामने स्थित नवजीवन हास्पिटल में नवजीवन ब्लड सेंटर का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि मेडीकल कालेज के प्रधानाचार्य डा.नरेन्द्र सिंह सेंगर एवं विशिष्ट अतिथि डा.पी.के.जैन ने श्री गणेश पूजन, दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर किया। नवजीवन ब्लड सेंटर के संचालक डा.निकेत जैन एवं डा.मोनिका पाटनी जैन ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि डा.नरेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि बुंदेलखण्ड के लिये वरदान साबित होगा यह ब्लड सेंटर।

उन्होंने कहा कि अक्सर खून की कमी के चलते कभी -कभी रोगियों की असमय मौत हो जाती है और चिकित्सक भी ब्लड के अभाव में मरीज की जान बचाने में असमर्थ होता है ऐसे में नवजीवन ब्लड सेंटर उन मरीजों के लिए वरदान बन सकता है। उन्होंने ब्लड सेंटर के संचालकों द्वारा गरीब जरुरत मंद रोगियों को सरकारी दरों पर ब्लड उपलब्ध कराने एवं आर्थिक रुप से कमजोर रोगियों की मदद के लिए आगे आने पर मुक्त कंठ से सराहना की।

रक्तदान को महादान बताते हुए उन्होंने समय पर निशुल्क रक्तदान शिविर लगाकर ब्लड सेंटर को रक्त उपलब्ध कराने हेतु समाज सेवियों से इस पुनीत कार्य में सहभागिता करने की अपील की है।ब्लड सेंटर के संरक्षक एवं बुंदेलखण्ड के बरुआसागर में पिछले तीन दशकों से मरीजों को निशुल्क चिकित्सकीय सेवायें दे रहे वरिष्ठ चिकित्सक डा. नरेंद्र जैन ने बताया कि नवजीवन ब्लड सेंटर में प्रत्येक जरुरत मंद को सरकारी दरों पर ही ब्लड उपलब्ध होगा तथा किसी भी वर्ग के ऐसे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है और वह सरकारी दर पर भी भुगतान करने में असमर्थ हैं तो ऐसे जरुरत मंद रोगी के मदद के लिए नवजीवन ब्लड सेंटर से निशुल्क ब्लड की आपूर्ति की जायेगी।

इस मौके पर नवजीवन हास्पिटल के प्रबंध संचालक मनोज गुप्ता, सीए प्रवीन पाटनी बर्धा, डा.पी के जैन, डा दीपक गुप्ता, डा शुभदीप,डा मुकुट सिंह निरंजन,डा अशोक यादव, डा अंकित यादव, डा अर्पित अग्रवाल, डा एम टी कुरैशी, डा प्रीति, डा अनूप द्विवेदी, डा विनोद साहू, डा आशीष शर्मा, डा अमित गुप्ता, डा अभिषेक गुप्ता, डा प्रीति गुप्ता,डा संजय त्रिपाठी, डा राकेश त्रिपाठी, डा आर के वर्मा, डा जितेंद्र पाल, डा उर्बशी द्विवेदी, डा बसुंधरा जैन, डा निर्देश जैन, डा रामप्रताप बुंदेला, डा नबल खुराना,डा एच एम सोनी,राजेंद्र अग्रवाल,अभिषेक जैन, राकेश गुप्ता,आसरा एनजीओ के संचालक पूजा बंटी शर्मा, संजय अरोरा,संजयलाल चंदानी,विजय जैन, संदीप जैन, अवधेश निरंजन,डा पुनीत विसारिया सहित कई व्यापारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।अंत में नवजीवन के डायरेक्टर अर्जुन गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in