March 15, 2025

नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष के विरोध पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर हुए हमलावर

 नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष के विरोध पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर हुए हमलावर

नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष के विरोध पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर हुए हमलावर

विरोध कर रहे नेताओं पर हमलावर ओमप्रकाश राजभर ने कहा जब राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा था तब विपक्ष के लोग एकजुट होकर द्रौपदी मुर्मू जी को वोट नहीं दिये।

मैंने उनको वोट दिया था तो यही लोग मेरे ऊपर आरोप लगाते थे, आज कौन सी आफत आ गयी कि विपक्ष को दलित प्रेम दिखायी दे रहा है।

जब दलित को बनाने की बात थी तब तो प्रत्याशी खड़ा कर सामान्य वर्ग दिखाई दे रहा था आज दलित प्रेम उछड़ा है, ऐसा ही है तो विपक्ष एकजुट होकर सत्ता क्यों नहीं ले लेता है।

ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष के नेताओ के विरोध को बताया ढकोसला, बोले पहले खुद एकजुट हों तब आगे की लड़ाई लड़ें।

2000 के नोट बंदी पर भी राजभर बोले, भ्रष्टाचार बंद करना है तो 500 का भी नोट बंद कर देना चाहिए, सबसे बड़ा नोट 100 रुपए का होना चाहिए।

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता एकरार खान:– ख़बर गाजीपुर से है। जहां जहुराबाद विधानसभा से विधायक और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपनी विधानसभा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के मांगलिक कार्यक्रम में शरीक होने आए थे, जहां उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपक्ष द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध किए जाने पर विपक्षी नेताओं को करारा जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं का दलित प्रेम उछल उछल कर सामने आ रहा है, जबकि यही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को जब हमने वोट किया था तो यही लोग हमसे सवाल पूछ रहे थे, आज दलित प्रेम बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि तब दलित प्रेम कहां था, जब एक दलित महिला को राष्ट्रपति बनाना था, तब तो सामान्य वर्ग की बात हो रही थी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विरोध करने के लिए हो रहा है। अगर विरोध करना ही है तो यह सारा विपक्ष एक क्यों नहीं हो जाता, उन्होंने कहा कि जिसकी सत्ता है उसको अधिकार है वह चाहे जो करें, संसद का उद्घाटन करे या कुछ और, उन्होंने विपक्ष के विरोध को कटघरे में खड़ा करते हुऐ कहा कि अखिलेश अलग चिल्ला रहे है, मायावती जी अलग बोल रही हैं, सोनिया जी भी अलग है, लालू – नीतीश, ममता और केसीआर भी अलग विरोध कर रहे हैं, इस तरह विरोध से क्या होगा, सब लोग एकजुट होकर क्यों नहीं एक हो जाते। उन्होंने 2000 के नोट बंदी पर कहा कि सरकार को 500 के भी नोट बंद कर देनी चाहिए, जिससे कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा नोट ₹100 का ही होना चाहिए।

ओम प्रकाश, राजभर सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्यक्ष विधायक

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in