इंटरनेशनल एडवोकेट ऑर्गनाइजेशन के राष्टीय अध्यक्ष ने अधिवताओ से मुलाकात की

मैनपुरी:-मैनपुरी बार एशोसिएशन में इंटरनेशनल एडवोकेट ऑर्गनाइजेशन के राष्टीय अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने अधिवताओ से मुलाकात की उन्होंने युवा अधिवक्ता चमन शाक्य के प्रकरण के बारे में जानकारी की ओर मैनपुरी के अधिवताओ को संगठित ओर एकता की अधिवताओ की शक्ति पर मैनपुरी बार के अध्यक्ष व सचिव को धन्यवाद किया कि उनके अथक सहयोग से अधिवक्ता को न्याय मिल बार के लाइब्रेरी मीटिंग हाल में बेठक की जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कटारिया ने उनका स्वागत किया।
तथा अध्यक्ष सौरभ यादव , सच्ची सन्तोष यादब , जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया सौरभ यादब , सन्तोष यादव , देवेन्द्र कटारिया व अन्य अधिवताओ ने अपने विचार रखे राष्टीय अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि वह ओर उनका संगठन हमेशा अधिवताओ के साथ है उनके हित मे कार्य करता हैं ।
वह इस समय अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को उत्तर प्रदेश में लागू करने के लिए सरकार से प्रयासरत हैं उन्होंने कहा कि उनके संगठन से अधिक से अधिक अधिवक्ता जुड़े बाद में कलेक्ट्रेट पर जिला अधिकारी व एस डीएम से देवेन्द्र कटारिया के जन हित करी प्रयास पानी की टँकी के लिए मुलाकात की वहां भी अधिवताओ से मुलाकात कर सभी का हालचाल जाना मैनपुरी बार की बैठक में मुनेंद्र यादव , नृप चौधरी , ओमप्रकाश कठेरिया , अमित कठेरिया ,विनीत निगम , सतेंद्र शाक्य , व काफी सख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।