March 15, 2025

भारतीय हलदर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेन्द्र सोलंकी देर शाम लाल मस्जिद स्थित शिराज खान के आवास पर पहुंचे तथा उन्होने संगठन का विस्तार करते हुए शिराज खान को संगठन का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया

 भारतीय हलदर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेन्द्र सोलंकी देर शाम लाल मस्जिद स्थित शिराज खान के आवास पर पहुंचे तथा उन्होने संगठन का विस्तार करते हुए शिराज खान को संगठन का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया


रामपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता आफाक अहमद खान:–भारतीय हलदर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेन्द्र सोलंकी देर शाम लाल मस्जिद स्थित शिराज खान के आवास पर पहुंचे तथा उन्होने संगठन का विस्तार करते हुए शिराज खान को संगठन का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए धीरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि आज रामपुर आये हैं यहां पर हमारे जो पुराने संगठन के लोग हैं उनके साथ हमने बैठक की हैं इसके अलावा कुछ नये लोगों को संगठन मे शामिल किया गया हैं। हमारा संगठन रामपुर में सक्रिय हैं। धीरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि सबसे पहले हमने बाबा साहेब महेन्द्र सिंह टिकैट की पुण्यतिथि मनाई। धीरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि जो किसान हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। शिराज खान ने कहा कि देश के किसानों के साथ किसी भी तरह का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। व्यापारियों और आम जनता की बात करने वालों का संगठन हमेशा साथ रहेगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in