राष्ट्रीय ध्वज, प्रत्येक भारतीय का सम्मान

पाल कालोनी व्यापार मण्डल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
राष्ट्रीय ध्वज को लेकर दिया ज्ञापन
झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– आज पाल कॉलोनी व्यापार मंडल के तत्वाधान में राष्ट्रीय ध्वज के संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी झांसी को उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी एवं पाल कॉलोनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष शकील खान के संयुक्त नेतृत्व में दिया गया।
उक्त ज्ञापन में मांग करते हुए संजय पटवारी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज जहां-जहां लगाए गए हैं वहां बारिश के पानी एवं तेज हवाओं के कारण राष्ट्रीय ध्वज जीर्ण शीर्ण हालत में लगा है। या तो वह ठीक से बंधा ना होने के कारण झुक गया है या तेज हवाओं से सिकुड़ जाने से खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के खंभों पर लगे ध्वज को या तो उतार लें या उसे सही से बांध दिया जाए।
वहीं अध्यक्ष शकील खान ने कहा कि देश की आजादी का महापर्व “अमृत महोत्सव” के रूप में देशवासियों ने धूमधाम से मनाया बल्कि हमारी झांसी ने अमृत महोत्सव को मनाने में कीर्तिमान स्थापित किया है इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को हृदय से बधाई प्रेषित करते हैं परंतु राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश का ही नहीं बल्कि हमारी झांसी के प्रत्येक नागरिक का भी सम्मान है राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
शकील खान ने कहा कि झांसी शहर के प्रत्येक घर व प्रत्येक प्रतिष्ठान पर लगे ध्वज के सम्मान को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी भवन स्वामी की होना चाहिए ताकि हमारे राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान सुरक्षित रहे।
इस दौरान संरक्षक बादाम सिंह पाल, प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता, आय-व्यय निरीक्षक चंदन जायसवाल, कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपक पाल एडवोकेट, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सर्वेश वर्मा, सचिन कुशवाहा तूफानी, साहिल खान मोनू, धर्मेंद्र कुशवाहा, हिर्देश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।