नसीम अहमद सपा छोड़ बसपा में हुए शामिल पत्नी फौजुल अज़ीम ने बसपा से कराया नामांकन

कुरवानियों के बावजूद मिला धोका, अगर मैं विधानसभा चुनाव में करवानी नही देता तो यहां सपा का विधायक नही होता – नसीम अहमद
बरेली/उत्तर प्रदेश/संवाददाता वसीम अहमद:–समाजवादी पार्टी का बरेली जिला संगठन दो धड़ों में बटा हुआ दिखाई दे रहा है सपा संगठन लगातार दो भागो में बटा हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके कारण लगता है कि सपा जिले में निकाय चुनाव नही लड़ रही है बल्कि सपा के कुछ नेता पार्टी में अपना रूतवा दिखा कर जिले में खुद को कद्दावर नेता के रूप में दिखाते हुए जिला संगठन में अपना वर्चस्व स्थापित करने की लड़ाई लड़ते दिख रहे हैं ।
बहेड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने डॉ नसीम अहमद की पत्नी को अपना प्रत्याशी घोषित किया था जिसके बाद नसीम अहमद की पत्नी फौजुल अज़ीम ने सपा से अपना नामांकन भी करा दिया था नामांकन के आखरी दिन नामांकन बंद होने से ठीक कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी ने फौजुल नसीम का टिकट काट दिया। जिसके बाद नसीम अहमद ने समाजवादी पार्टी को छोड़ दिया। सपा छोड़ने के बाद नसीम अहमद अब फिर बहुजन समाज पार्टी से जुड़ गए हैं। उनकी पत्नी ने अब फिर बहुजन समाज पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है।
बीएसपी से जुड़ने के बाद डॉ नसीम अहमद ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में वह पार्टी हित में अगर करवानी नही देते तो सपा का यहां विधायक नही होता। उन्होंने मौजूदा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा विधायक नही चाहते कि बहेड़ी नगर से कोई नेता बने सपा विधायक जानते हैं कि अगर बहेड़ी से कोई नेता बन गया तो सपा विधायक की राजनीति खतरे में आ जाएगी। नसीम अहमद ने कहा की सपा विधायक केवल वोट बैंक की राजनीति करते है जबकि वह जानता की आवाज़ हैं उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है और उनकी पत्नी दोबारा चुनाव जीत कर नगर पालिका की अध्यक्ष बनने जा रही हैं।
वहीं जिले में मेयर पद के लिए सपा के दो नेताओं ने सपा मुखिया का आशीर्वाद प्राप्त होने का दावा करते हुए नामांकन कराया है जिसके बाद से शहर में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। वहीं राजनीतिज्ञ गलियारों में भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि सपा नेताओं की वर्चस्व की इस लड़ाई का सीधा फायदा भाजपा को मिलने जा रहा है। लोगो में चर्चा है समाजवादी पार्टी ने जिस जिस जगह से अपने प्रत्याशियों के टिकट काटे है वहां पर सपा को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।