नजीबाबाद रेलवे भी फ्लाईओवर के नीचे कराएगा बाउंड्रीवॉल, प्रस्ताव को विचाराधीन बताया

नजीबाबाद/बिजनौर:(वकील मालिक)– बिजनौर क्षेत्र के नजीबाबाद … जलालाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर यूपी सेतू निगम द्वारा जीना निर्माण करने के प्रस्ताव के बाद अब रेलवे भी फ्लाईओवर के नीचे बाउंड्री वाल कराएगा। आरटीआई कार्यकर्ता आदर्श नगर निवासी मनोज शर्मा ने बीते दिनों रेल मंत्री भारत सरकार को भेजे एक पत्र में जलालाबाद क्रॉसिंग संख्या 484 बी के नीचे खुली जगह का बाउंड्री वाल करने की मांग की थी शर्मा का कहना था कि बाउंड्री वाल न होने से आम जनमानस का जीवन असुरक्षित हो गया है तथा कभी भी कोई घटना घट सकती है। इसी परिपेक्ष में जनमानस की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने फ्लाईओवर के नीचे दीवार करने की बात कही है मंडल अभियंता चतुर्थ मंडल रेल प्रबंधक कार्यलय मुरादबाबाद रॉकी तुहार ने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे बाउंड्रीवॉल संबंधी प्रस्ताव का कार्य विचाराधीन हैं। ज्ञात हो जलालाबाद फ्लाईओवर के नीचे जीने का निर्माण के निर्माण की मांग पूर्व में यूपी सरकार से की गई थी जिस पर यूपी सेतु निगम गाजियाबाद इकाई के मुख्य परियोजना प्रबंधक डीके गुप्ता ने बताया था कि जलालाबाद फ्लाईओवर के नीचे जीना बनाए जाने के प्रस्ताव को मुख्यालय को भेज दिया गया है जिसकी लागत 10 लाख 40 हजार के लगभग है और मुख्यालय से स्वीकृति मिलते ही जीना निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा उधर अब रेलवे ने भी रेल लाइन क्रास कर नीचे के आवागमन को बंद करने के लिए बाउंड्री वॉल का प्रस्ताव विचाराधीन होने की बात कही है ताकि मानव का जीवन सुरक्षित रह सके।