रेलवे लाइन पर मिला युवक का क्षत-विक्षत शव

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)-बिसवां कोतवाली अंतर्गत ग्राम मतिकरपुर के निकट निकली रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब10 बजे महमूदाबाद से चलकर सीतापुर को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई ग्रामीणों ने बताया उक्त युवक मंदबुद्धि का था।वहीं पुलिस के अनुसार युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।