मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम महिला को भाजपा में शामिल होना पडा भारी.. पति ने बच्चों सहित घर से निकाला

मुजफ्फरनगर:– एक मुस्लिम महिला को भाजपा में शामिल होकर कार्य करने का खामियाजा भुगतना पड रहा है, उसके पति ने उसे 5 बच्चों समेत घर से निकाल दिया है। चरथावल थाना क्षेत्र के मोहल्ला नूरबाफान निवासी एक महिला ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कहा कि वो 10 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के चरथावल मंडल महामंत्री महिला मोर्चा में है।
उसकी शादी 18 वर्ष पहले अयूब पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला नूरबाफान कस्बा व थाना चरथावल के साथ हुई थी, जब से वह भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है, तब से उसका पति लगातार उसके साथ मारपीट करता है और बच्चों के भरण-पोषण का खर्चा भी नहीं देता है और 5 उसके बच्चे हैं, जिसमें 3 लड़कियां और दो लड़के हैं। इस समय बेघर है।
उसने कहा कि उसका पति लगातार मारपीट कर रहा है और उसे घर से भी निकाल दिया है और घर में घुसने नहीं दे रहा है तथा जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पीडित महिला ने जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से मदद की गुहार लगाई है।