नगर पंचायत चुनाव को लेकर मुस्लिम समाज के प्रत्याशी टिकट के लिए भाजपा की लाइन में

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- अलीगढ़ में नगर पंचायत चुनाव को लेकर कुछ मुस्लिम समाज के लोगों ने चेयरमैन उम्मीदवार की दावेदारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांगने हेतु लाइन में लगे हुए हैं, इसी को लेकर नगर पंचायत पिलखना से जीशान मेव ने कस्वा में एक बैठक कर भाजपा नेताओं के सामने अपना समर्थन दिखाने का प्रयास किया है, जहां मुख्य अतिथि के रूप में आए भाजपा नेता उमेश राघव ने जनता के बीच भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों से अवगत कराया वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मतदान करने की अपील की है।