March 15, 2025

हमीरपुर में धारदार हथियार से हत्या, सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल से घसीटते दिखा बोरी में बंधा शव।

 हमीरपुर में धारदार हथियार से हत्या, सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल से घसीटते दिखा बोरी में बंधा शव।

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)–हमीरपुर में आज एक युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है, और उसको ठिकाने लगाने की कोशिश भी की गई है। लेकिन किन्ही वजहों से हत्यारे शव को बीच रास्ते में छोड़ कर फरार हो गए हैं। इस वारदात से पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है, पुलिस को एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज हाँथ लगा है जिसमें एक बाइक सवार शव को बाइक पर बाँध कर ले जाता दिखा है।

हत्या की यह वारदात सदर कोतवाली इलाके में पुराने बेतवा घाट का है। जहाँ पुराने बेतवा घाट को जानी वाली सड़क पर आज सुबह एक बोरे में पैक शव पर जब लोगों की नज़र पड़ी तो इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना यूपी 112 पुलिस सहित सदर कोतवाली पुलिस को दी, पुलिस ने जब बोरे को खोला तो बोर के अन्दर एक पॉलीथीन में पैक शव था, जिसे देखने पर पता चला की धारदार हथियार से युवक को काटा गया है और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन किन्ही वजहों से इसे बीच रास्ते छोड़ कर हत्यारोपी फरार हो गया है।

हत्या का जल्द से जल्द खुलासा हो इसके लिए पुलिस महकमे के आला अधिकारीयों सहित पुलिस की कई टीमें सक्रीय हो गई हैं, और पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी हाँथ लग गया है जिसमें हत्यारा शव को बाइक से ले जाता दिखा है। माना यह जा रहा है की शव को नदी में फेंकने के लिए इस राहसे पर लाया गया लेकिन बीच रास्ते में शव बाइक से गिर गया तो उसे हत्यारा यहीं छोड़ कर फरार हो गया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in