August 10, 2025

स्कार्पियो न मिलने को लेकर नवविवाहिता की हत्या

 स्कार्पियो न मिलने को लेकर नवविवाहिता की हत्या

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–- उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता की स्कार्पियो कार न मिलने के चलते उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका कर फरार हो गये, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्यो को एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं मृतका के पिता की तहरीर पर गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने ससुरालीजनो के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतका के पिता आर्दश गुप्ता निवासी मोहनपुर के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी आकांक्षा गुप्ता की शादी गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घासी निवासी अमन गुप्ता के साथ चार जुलाई 2022 को की थी, शादी मे़ दस लाख नकद, 30 ग्राम सोना के अलावा सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था, अमन और अमन के पिता और चाचा ऋशी दिये गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे, और अतिरिक्त दान दहेज में स्कार्पियो कार की मांग करने लगें, मांग पूरी नहीं हुई तो आकांक्षा का उत्पीडन और शारिरिक शोषण करने लगे, दो बार जान से मारने की नियत से आग लगाने का प्रयास किया था, बाद में आर्दश गुप्ता अपनी वेटी को घर बुला लाये, फिर एक माह पूर्व अमन आकांक्षा को घर बुला लाया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को फांसी के फंदे पर लटकाकर फरार हो गये,मृतका के पिता का एक और आरोप है कि अमन अपनी रिश्तेदार की लड़की से शादी करना चाह रहा था, फिलहाल पुलिस ने अमन गुप्ता और उसके पिता राकेश गुप्ता के अलावा चाचा के लड़के ऋषि के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in