September 19, 2025
Breaking

नगर पालिका दे रहा है बीमारियों को दावत गंदगी से भरी नाले से उठ रही है दुर्गंध जिम्मेदार बेखबर

 नगर पालिका दे रहा है बीमारियों को दावत गंदगी से भरी नाले से उठ रही है दुर्गंध जिम्मेदार बेखबर

गुरसराय/झांसी:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–जहाँ एक ओर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा स्वच्छ मिशन के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं वही इसके उलट गुरसराय नगर पालिका की वजह से कस्बा में स्वच्छता मिशन हवा हवाई साबित हो रहा है| स्वच्छता अभियान केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है लेकिन कस्बा नगर प्रशासन सफाई को लेकर गंभीर नहीं है| क्षेत्र में कई जगह बेहद गंदगी एवं कचरे से भरी नालियां से भयंकर दुर्गंध उठ रही है जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ गई है| गंदगी एवं कूड़े से बचबजाती नालियां मच्छरों के प्रजनन में सहायक साबित हो रही हैं| नगर पालिका में सफाई की स्थिति बदतर हो गई है जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं देते नालियों से उठ रही दुर्गंध से जीना दुश्वार है। फिर भी जिम्मेदार लोगों की लचर शैली की वजह से आम जनता को कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ रहा है| मुहल्ले के संजय त्रिपाठी,राकेश त्रिपाठी,अख्तर राइन, छोटू अग्रवाल,लछन श्रीवास,गंगाराम, दीपेश प्रजापति,शिवांशु प्रजापति, राजू जोशी आदि लोगों ने साफ- सफाई की मांग की है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in