वर्ल्ड टॉयलेट डे पर नगर निगम ने महिला सुरक्षा और स्वच्छता अभियान का किया आग़ाज़

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खांन)– अलीगढ़ नगर निगम ने 46 पब्लिक और कमर्शियल टॉयलेट के जीर्णोद्धार का सहायक नगर आयुक्त ने उठाया बीड़ा- जल्द नए रूप नए रंग में दिखाई देंगे शहर के पब्लिक टॉयलेट गूगल पर ढूंढो टॉयलेट नियर बाय मी- नगर निगम के सभी पब्लिक और कमर्शियल टॉयलेट गूगल मैप पर है उपलब्ध महिला सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए नगर आयुक्त के निर्देश पर शुरू हुआ ब्रह्द अभियान- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी डीएस डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से देखा शहर महिला सुरक्षा के बारे में मिली महत्वपूर्ण जानकारी- महिला सुरक्षा के प्रति पूर्ण कटिबद्ध इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर:-सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव। महिलाओं की सुरक्षा और स्वच्छता के बिना उन्नति और विकास की परिभाषा अपूर्ण और अधूरी है अलीगढ़ नगर निगम आने वाले दिनों में नगरीय क्षेत्र में महिला सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति सुझावों के आधार पर जन जागरूकता अभियान पब्लिक टॉयलेट की कायाकल्प बदलने के लिए प्रयासरत है:-नगर आयुक्त अमित आसेरी ने महिला स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति जन सहभागिता के आधार पर अलीगढ़ के पब्लिक और कमर्शियल टॉयलेट के जीर्णोद्धार के लिए प्रयासरत है ।
अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी के नेतृत्व में वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन और ईज आफ लिविंग इंडेक्स के तहत शहर के टॉयलेट की हालात को सुधार के लिए अभियान की शुरुआत की गई। वर्ल्ड टॉयलेट डे पर महिला सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव के नेतृत्व में अलीगढ़ के पहले पिंक टॉयलेट निकट अब्दुल्ला कॉलेज से अभियान की शुरुआत सहायक नगर आयुक्त ने पिंक टॉयलेट के निरीक्षण और वहां मौजूद पब्लिक सुविधाओं के बारे में जानकारी के साथ शुरू हुआ। सुबह-सुबह सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव ने पिंक टॉयलेट में पहुंचकर वहां मौजूद महिला अटेंडेंट से सुख सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया और पिंक टॉयलेट के खुलने और बंद होने के समय के बारे में जानकारी की। उन्होंने बताया नगरीय क्षेत्र के सभी 46 पब्लिक और कमर्शियल टॉयलेट मैं वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर आवश्यक सुख सुविधाएं साफ-सफाई रंग रोगन, नियमित मॉनिटरिंग सहित आवश्यक निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है और यह निरंतर जारी रहेगा इसी क्रम में अब्दुल्ला कॉलेज के पास बने पिंक टॉयलेट पर वॉल पेंटिंग कराई गई है ।
वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव के नेतृत्व में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल बेगम अजीजुन्निशा और धर्म समाज महाविद्यालय की छात्राओं को इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की कार्यशैली और शहर में महिला सुरक्षा के लिए स्मार्ट सर्विलांस सिस्टम के तहत इमरजेंसी कॉल सिस्टम स्मार्ट सर्विलांस सिस्टम, नगर निगम हेल्थ एटीएम, स्मार्ट रोड, पिंक टॉयलेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई *सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव ने छात्राओं को बताया इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर शहर की तीसरी आंख है हर महिलाओ की सुरक्षा और हर गतिविधि पर पैनी नज़र स्मार्ट सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से रखी जाती है- महिलाओं की सुरक्षा अभद्रता ट्राफिक उल्लंघन चोरी, एक्सीडेंट जुर्म कोई भी हो इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की निगाह से छुप नहीं सकता।