बुंदेलखंड के प्रथम गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के परम प्रभाविक शिष्य मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ससंग का आज बिहार दतिया से उन्नाव बालाजी पंचायत भवन के लिए हुआ

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–बुंदेलखंड के प्रथम गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के परम प्रभाविक शिष्य मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ससंग का आज बिहार दतिया से उन्नाव बालाजी पंचायत भवन के लिए हुआ उक्त अवसर पर दिगंबर जैन पंचायत समिति के महामंत्री श्री कमल जैन व्यापारी नेता श्री अशोक जेनिथ गुरु भक्त श्री विकास जैन शिवाजीनगर करुणा स्थली के मंत्री श्री राजकुमार बाबा करगुवासह मंत्री श्री भागचंद जैन सहित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री ऋषभ जैन कोसौभाग्य प्राप्त हुआ कल प्रातः महाराज जी का बिहार पंचायत भवन उन्नाव बालाजी से प्यावल जी क्षेत्र के लिए प्रातः 6:00 बजेहोगा एवं आहार चर्या प्यावल जी में होगी 29 तारीख को प्यावलजी में वार्षिक कलसा अभिषेक धूमधाम से महाराज जी के सानिध्य में संपन्नहोगा एवं महाराज जी का बिहार 3:00 बजे चिरगांव के लिए होगा सभी धर्म प्रेमी बंधु अत्यधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लें।