August 8, 2025

कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी और गैंग के सदस्य के खिलाफ की कई कुर्क की कार्रवाई -एसपी

 कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी और गैंग के सदस्य के खिलाफ की कई कुर्क की कार्रवाई -एसपी

मुख्तार अंसारी और गैंग के सदस्य एजाजुलहक अंसारी की 8 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

लखनऊ के डालीबाग स्थित दो भूखंड को कुर्क किया गया है

दोनों भू खंड का रकबा 386.15 और 231.04 वर्ग मीटर है को किया गया कुर्क

गाजीपुर पुलिस ने 14(1) के तहत लखनऊ के डालीबाग स्थित अचल संपत्ति के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)– खबर गाजीपुर से हैपुलिस द्वारा धारा 14(1) के तहत मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य एजाजुलहक अंसारी की लखनऊ के डालीबाग में मौजूद 8 करोड़ रुपए की दो अचल संपत्ति को कुर्क किया गया। दरअसल एसपी ओमवीर सिंह के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के के तहत मोहम्मदाबाद सीओ एसबी सिंह के नेतृत्व में लखनऊ के डालीबाग स्थित अवैध रूप से अर्जित धन से बनाई गई दो अचल संपत्ति जिसकी कीमत 8 करोड़ है को कुर्क किया गया है। इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि गाजीपुर डीएम के निर्देश पर 14 (1) के तहत कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी और गैंग के सदस्यों के द्वारा अवैध रूप से धनार्जन कर बनाई गई संपत्ति के खिलाफ गाजीपुर प्रशासन और लखनऊ प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से लखनऊ के डालीबाग स्थित दो अचल संपत्ति जिसकी कीमत 8 करोड़ आंकी गई है को कुर्क किया गया है।
बता दें कि अभियुक्त मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी निवासी दर्जी टोला यूसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने स्वयं के तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अकेले एवं सामूहिक रूप से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनाम अचल संपत्तियों में अभियुक्त मुख्तार अंसारी द्वारा अपनी माता राबिया खातून उर्फ राबिया बेगम के नाम से मोहल्ला डालीबाग तिलक मार्ग निकट बांध एक्सटेंशन बोर्ड राजा राममोहन राय जनपद लखनऊ स्थित भूखंड संख्या-93 का भाग जिसका नगर निगम नंबर 21/188(21/011/4) रकबा 386.1524 वर्ग मीटर भू संपत्ति है। जिसकी वर्तमान कीमत 4.50 करोड़ रुपए है और दूसरा भूमि अभियुक्त मुख्तार अंसारी द्वारा अपने गैंग के सदस्य एजाज उर्फ एजाजुलहक अंसारी पुत्र मजहरूउल हक अंसारी द्वारा अपनी पत्नी फहमीदा अंसारी के नाम से मोहल्ला डालीबाग 0263 तिलक मार्ग राजा राममोहन राय वार्ड जनपद लखनऊ स्थित भूखंड संख्या 13/4 एक भूखंड रकबा 231.04 वर्ग मीटर भू संपत्ति क्रय की गई है। जिसकी वर्तमान कीमत 3.50 करोड़ रुपए है। कुल मिलाकर 8 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in