सांसद वरुण गांधी ने अपने सांसदीय क्षेत्र का दौरा कर किया जनसभा को सम्बोधित

बरेली/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वसीम अहमद)–अलसियाबोझ मे रविवार को वरुण गाँधी ने जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया उस दौरान उन्होंने जनता की शिकायते भी सुनी सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद वरुण गाँधी ने कहा कि हम आजाद जरुर हो गये लेकिन फिर भी हमारी जिन्दगी गुलामी जैसी गुजार रहे है हमारे हाथ पैरो मे हथकडी लगी हुई है मै जब गरीब किसान वेरोजगारो की आवाज उठाता हूँ तो मेरे साथी सांसद कहते है कि आपका राजनैतिक नुकसान हो जायेगा मैने उनसे कहा कि मै स्वार्थ की राजनिति नही करता मैं निस्वार्थ भाव की राजनीति करता हूँ जब जनता ने मुझे अपना बहूमूल्य बोट दिया है तो मेरी जिमेदारी बनती है कि मै इनकी आवाज बनू।

वही किसानो के गन्ना भुगतान पर नाराजगी जताते हुये वरुण गांधी बोले कि अगर पिछले बर्ष का गन्ना भुगतान जल्द नही हुआ तो केसर चीनी मिल के खिलाफ बहुत जल्द सख्त कदम उठाऊगा सांसद ने कहा कि कुछ रोज पूर्व जनसेवा केन्द्र ने क्षेत्र के लोगो के साथ धोखाधडी कर करोडो रुपये हड़प लिये है जो कि दुखद् है मै इस षड्यंत्र मे लिप्त सभी दोषियो पर सख्त कार्यवाही कराऊगा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सेना में जो अग्निवीर के ज़रिए भर्ती कर रहे हैं वो जनता हित मे नही है युवा अग्निवीर से सेना में भर्ती होगा लेकिन चार साल बाद वो क्या करेगा बेरोजगार हो जाएगा इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा क्षेत्र मे मेन बिन्दू बनाकर अधिकारियो के साथ जनता दरवार लगाये लोगो की शिकायत सुने अगर कोई परेशानी आये तो तुरन्त मुझे अवगत कराये।

कार्यक्रम मे सांसद प्रतिनिधि नवल किशोर मौर्य,अतर सिंह राठौर,ढाकन लाल गंगवार,प्रधान राजेन्द्र,राकेश गंगवार,जिलापंचायत सदस्य ओमकार नहीम सोमपाल मौर्य,प्रधान मंगल सेन,अतीत चौधरी,मुकेश गंगवार,स्मिथजौहरी,अर्पितकक्कड़,धर्मेन्द्र,नेतरामराठौर,अकाश नहीम खाँ आदि समस्त प्रतिनिधिगण व भारी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।