March 16, 2025

सांसद उपेन्द्र रावत ने योजनाओ की जानकारी देकर  लाभार्थियो को किया सम्मानित

 सांसद उपेन्द्र रावत ने योजनाओ की जानकारी देकर  लाभार्थियो को किया सम्मानित

बाराबंकी:(आज़मी रिज़वी)–आज बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा कुर्सी के अंतर्गत मण्डल बड्डूपुर के ग्राम बुढना,बन्दगीनगर,  कतुरीकला व मण्डल निन्दूरा के ग्राम दरावां,निन्दूरा, ददेरा,ओदरिया मे किया गया।

उक्त कार्यक्रमो मे जिले के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने लाभार्थियो से सीधा संवाद कर केंद्र व राज्य की उपलब्धियो की जानकारी दी।तथा लाभार्थियो को माला व पटका पहना कर सम्मानित किया और केंद्र सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियो के पत्रक का वितरण भी किया।इस अवसर पर अरविन्द मौर्या,विनय मौर्या,दुलारे,रमेश,प्रदीप रावत,शिव विशाल, शिवस्वामी वर्मा,शिवकुमार शर्मा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी,कार्यकर्ता व लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Bureau