March 15, 2025

सांसद उपेन्द्र रावत ने निर्धनतम परिवारो को किया  राशनकार्ड का वितरण

 सांसद उपेन्द्र रावत ने निर्धनतम परिवारो को किया  राशनकार्ड का वितरण

बाराबंकी: ( आज़मी रिज़वी ) नपद मे आज खाद्य तथा रसद विभाग के अन्तर्गत तहसील नवाबगंज सभागार मे आश्रयहीन, बेघर,कूड़ा बिनने वाले तथा समाज के निर्धनतम परिवारो को राशनकार्ड वितरण का कार्यक्रम सांसद उपेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

खाद्य तथा रसद(आपूर्ति विभाग) द्वारा तहसील नवाबगंज अन्तर्गत ऐसे आश्रयहीन,बेघर,कूड़ा बिनने वाले 6 परिवार तथा समाज के निर्धनतम श्रेणी के 50 अन्य परिवार, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र थे किन्तु किसी कारणवश अब तक उनके राशनकार्ड नही बन पाये थे, को अभियान के रूप में चिन्हित करते हुए उन्हे राशनकार्ड की पात्रता सूची मे शामिल किया गया और सांसद उपेन्द्र रावत के करकमलों द्वारा नवीन राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम मे पात्र लाभार्थियों को राशनकार्ड वितरित किये गये।कार्यक्रम के दौरान सांसद उपेन्द्र रावत द्वारा उपस्थित लाभार्थियो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए

अवगत कराया गया कि इन आश्रयहीन, बेघर,कूड़ा बिनने वाले तथा समाज के निर्धनतम परिवारो को राशनकार्ड प्राप्त हो जाने से उन्हे खाद्य सुरक्षा प्राप्त हो सकेगी तथा राशनकार्डो पर प्रत्येक माह खाद्यान्न के साथ-साथ रिफाइण्ड,नमक एवं चना प्राप्त होने से उन्हे अपने परिवार का भरणपोषण करने मे सुविधा होगी।सांसद द्वारा यह भी बताया गया कि भविष्य मे भी आपूर्ति विभाग द्वारा निरन्तर पात्र परिवारो को चिन्हित करते हुये उन्हे राशनकार्ड उपलब्ध कराये जाने का कार्य सत्त जारी रखा जायेगाताकि कोई पात्र परिवार राशनकार्ड प्राप्त करने से वंचित न रहने पाये।

कार्यक्रम के अवसर पर उपजिलाधिकारी नवाबगंज, जिला पूर्ति अधिकारी डा राकेश कुमार तिवारी,जिला विकास अधिकारी,परियोजना निदेशक तथा तहसील नवाबगंज के आपूर्ति कार्मिक उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in