September 19, 2025
Breaking

एएमयू कैंपस में लावारिस खड़े वाहनों को लेकर सांसद सतीश गौतम ने एसएसपी को लिखा पत्र, कहा- लावारिस वाहनों का शहर में होने वाले अपराधों में हुआ होगा प्रयोग

 एएमयू कैंपस में लावारिस खड़े वाहनों को लेकर सांसद सतीश गौतम ने एसएसपी को लिखा पत्र, कहा- लावारिस वाहनों का शहर में होने वाले अपराधों में हुआ होगा प्रयोग

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–अलीगढ़ बीजेपी सांसद सतीश गौतम के पत्र लिखने के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, सांसद ने पत्र में कहा- एएमयू कैंपस में सैकड़ों खड़े लावारिस दोपहिया वाहनों की हो जांच, शहर में होने वाले अपराध में भी इन वाहनों का हो सकता है प्रयोग, लावारिस वाहनों को AMU ने पुलिस को अब तक क्यों नहीं किया सुपुर्द, एएमयू छात्रों का अपराधिक गतिविधियों से रहा है पुराना नाता, 15 दिन के अंदर एसएसपी कलानिधि नैथानी कार्रवाई से मुझे अवगत कराएं, सांसद सतीश गौतम। हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले अलीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम ने एक पत्र एसएसपी कलानिधि नैथानी को लिखा है, पत्र लिखने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है, पत्र में सांसद सतीश गौतम ने कहा है कि एएमयू कैंपस के प्रॉक्टर ऑफिस में खड़े सैकड़ों लावारिस वाहन किसके हैं, और क्यों खड़े हुए हैं, अभी तक इन वाहनों को एएमयू ने पुलिस के सुपुर्द क्यों नहीं किया गया है, शहर में होने वाले तमाम अपराधों में भी इन वाहनों का हुआ होगा प्रयोग, आगे सांसद ने कहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों का अपराधिक गतिविधियों से पुराना नाता है, एएमयू कैंपस में कई बार छात्रों द्वारा गोलियां भी चलाई गई है, ऐसे में आखिर तमंचे और कारतूस कहां से आते हैं, पत्र में सांसद ने कहा है कि जैसा कि मुझे अज्ञात सूत्रों से पता चला है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर ऑफिस के प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहन पिछले कई वर्षों से खड़े हुए हैं, इन लावारिस वाहनों की मेरे पास वीडियो फुटेज भी उपलब्ध है, यह सभी दोपहिया वाहन एएमयू प्रशासन ने क्यों खड़े कर रखे हैं, अगर इन वाहनों का कोई मालिक है तो क्यों नहीं दिए गए, एएमयू के वहान है तो क्यों नहीं नीलाम किए गए, सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि एसएसपी कलानिधि नैथानी कार्यवाही करने के बाद 15 दिन के अंदर मुझे अवगत कराएं, सिविल लाइन थाना इलाके के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मामला।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in