August 10, 2025

चार रेलों के ठहराव को लेकर किया गया आंदोलन

 चार रेलों के ठहराव को लेकर किया गया आंदोलन

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)– जहां गहमर गांव एशिया का सबसे बड़ा गांव है और यहां का रेलवे स्टेशन दानापुर मंडल के अंतर्गत आता है।आज इस गांव के लोगों ने चार रेलों के ठहराव को लेकर आंदोलन किया और मांग किया की मगध एक्सप्रेस,फरक्का एक्सप्रेस, भगत की कोठी एक्सप्रेस और गरीब रथ का गहमर में ठहराव किया जाये।दरअसल इन सभी चार गाड़ियां पहले गहमर स्टेशन पर रुकती थीं और कोविड के समय इनका गहमर स्टेशन पर ठहराव बंद कर दिया गया था जो कि आज तक नहीं शुरू किया गया जिसकी वजह से गहमर के लोगों ने जिला और रेल प्रशासन को 28 अगस्त को चेतावनी दिया था कि आज 11 सितंबर को रेल का चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी पर पुलिस ने कल ही कुछ आन्दोलनकारियों को हिरासत में ले लिया था पर आज बड़ी संख्या में लोग अपना विरोध दर्ज कराने गहमर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।जिला और पुलिस प्रशासन की सख्ती की वजह से ग्रामीण रेल नहीं रोक पाये पर आज बड़े आंदोलन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुचाने में जरूर सफल रहे।

Bureau